Tuesday, February 24, 2015

स्वाईन फ्लू

स्वाईन फ्लू किसको कहते हैं?
स्वाईन फ्लू एक तरह का नया बीमारी है, जो कि साधारण सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण देता है, लेकिन कभी कभार जानलेवा भी हो सकता है।

स्वाईन फ्लू से कैसे बच सकते हैं? 
अभी तक स्वाईन फ्लू के लिये कोई दवा नहीं है। लेकिन आप नीचे लिखे हुये बातों को करके, आप अपने और अपने घरवालों को स्वाईन फ्लू से बचा सकते हैं।
·         अगर आपको छींक या खांसी रहा है, तो अपना नाक और मुंह, को अपने हथेली से ढक लें।
·         अगर आपको छींक या खांसी रहा है, तो कागज़ के टिश्शू का इस्तेमाल करें। अगर नहीं है, तो आप अपने शर्ट के बाहों से मुंह और नाक ढक सकते हैं।
·         स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए हमेशा हाथ, साबुन और पानी से, कम से कम 15 से 20 सेकंड तक धोयें, खास करके हाथों पर छींकने पर या खांसने पर।
·         अगर तुरंत में साबुन और पानी का व्यवस्था नहीं है, तो अल्कोहोल युक्त जेल (alcohol based gel) को हाथ साफ करने के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं।
·         किसी दूसरे व्यक्ति या वस्तु को छूने के बाद, अपना मुंह, आंख और नाक छुआ करें।
·         किसी बीमार व्यक्ति से दूर रहें।
·         अगर आपको स्वाईन फ्लू है, तो आपको घर पर कम से कम 7 दिन तक रहना चाहिये या जबतक आप कम से कम 1 दिन के लिये कोई लक्षण नहीं हो, जिससे कि आप दूसरों को यह बीमारी फैलायें।
·         घर पर रहने का मतलब है आप अन्यथा भीड़-भाड़ वाले इलाके में जायें, जैसे कि दुकान, मौल, सिनेमा, किसी के यहां घूमने जाना, और अन्य जगह।
·         स्वास्थ्य विभाग से सूचना या कर्मचारी के निर्देश पर ध्यान दें।
·         घर में सभी को और खास करके बच्चों को बार-बार साबुन-पानी से हाथ धोने के लिये कहें।

स्वास्थ्य विभाग के लोगों को बचाव के लिये और क्या करना चाहिये? 
·         किसी मरीज के मुंह के सामने से हटकर रहें, ताकि वो आप पर छींक या खांस सके।
·         किसी छोटे बच्चे को आप जब उठायें, तो उसका सिर कंधे पर रखें, कि वो आपके मुंह पर छींक या खांस सके।
·         किसी व्यक्ति के जांच करने के बाद साबुन-पानी से हाथ धोयें या अल्कोहोल युक्त जेल (alcohol based gel) को हाथ साफ करने के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं।
·         अगर आपको खुद कुछ बीमारी, जिससे कि आपको गंभीर फ्लू होने का खतरा हो, तो अगर हो सके तो आप इन मरीजों से दूर रहें।
·         अगर 6 फीट से कम दूरी पर मरीज के साथ होना हो तो रेस्पिरेटर मास्क (N95 respirator mask) का उपयोग करें।
·         अपने स्वास्थ्य के बारे में खुद ध्यान रखें, और फ्लू लगने पर तुरंत अपने अधिकारी को इतल्ला करें और जांच करायें।

डाक्टर के पास कब जाना चहिये? 
वैसे तो मामूली फ्लू के लिये आप घर पर आराम कर सकते हैं। साथ ही आप अधिक कर पानी पी सकते हैं, साधारण सर्दी और बुखार के लिये दवा ले सकते हैं।

अगर बच्चों में नीचे लिखे हुये कुछ भी लक्षण हो, तो डाक्टर के पास तुरंत जाना चहिये -
·         सांस लेने में तकलीफ़
·         नीला पर जाना
·         पानी कम पीना
·         बहुत अधिक उल्टी होना
·         बेहोशी छाना
·         अधिक चिड़चिड़ाना, कि कुछ भी अच्छा लगना
·         बहुत तेज बुखार या अत्याधिक खांसी

अगर व्यस्कों में नीचे लिखे हुये कुछ भी लक्षण हो, तो डाक्टर के पास तुरंत जाना चहिये -
·         सांस लेने में तकलीफ़
·         छाती या पेट में दर्द या भारीपन
·         अचानक चक्कर आना
·         बैचेनी और घबराहट
·         बहुत अधिक उल्टी होना

स्वाईन फ्लू के लिये क्या दवा हैं? 
·         आधिकांश लोगों में इस बीमारी का इलाज, साधारण सर्दी और बुखार के दवा से हो सकता है।
·         कुछ दवा इस वायरस के गंभीर बीमारी में दिये जाते हैं, जैसे कि ज़ानामिवीर (Zanamivir) या ओसेल्टामिवीर (Oseltamivir) ये दवा सभी जगह उपलब्ध नहीं है।

 स्वाईन फ्लू का वायरस, किसी वस्तु पर कब तक जिंदा रहता है? 
स्वाईन फ्लू, मरीज के छूने से, किसी भी चीज पर हो सकता है। इन वस्तुओं पर किसी यह वायरस करीब 2 से 8 घंटे तक जिंदा रह सकता है। इस दौरान, अगर कोई व्यक्ति उस वस्तु को छू कर, बगैर हाथ धोये हुये, अपने नाक, मुंह या आंख को छूता है; तो उसे स्वाईन फ्लू हो सकता है। किसी वस्तु का उदाहरण है, मेज, दरवाजे का कुंडा, फोन, कंप्युटर का कीबोर्ड, कलम, खिलौना, बाथरूम और रसोई में दिवार, ताक और नल पर।

स्वाईन फ्लू का वायरस को कैसे मार सकते हैं? 
स्वाईन फ्लू का वायरस अति संवेदनशील होता है। किसी भी सफाई वाले पदार्थ, जिसमें कि क्लोरीन (chlorine), आयोडीन (iodine), साबुन (soap) या अल्कोहोल (alcohol) हो, वो इस वायरस का सफाया कर सकता है। इसके अलावा, 75 से 100 डिग्री सेंटीग्रेड के गर्मी से भी इस वायरस का सफाया हो सकता है। ये पदार्थ से आप उपर लिखे हुये वस्तुओं का सफाई कर सकते हैं।

मरीज के कपड़े और बर्तन को कैसे धोना चाहिये? 
·         मरीज के कपड़े और चादर इत्यादि, को गर्म पानी में साबुन के साथ धोना चाहिये। उनके कपड़ों को, धोने से पहले, अन्य लोगों के कपड़े से अलग रखना चहिये।
·         खाने के बर्तन को अलग से साबुन-पानी से अच्छे तरह से धोना चाहिये।
·         साफ करनेवाले को अपना हाथ तुरंत साबुन-पानी से अच्छे तरह से धोना चाहिये।

Swine flu (H1N1 virus)

Most people who get the H1N1 swine flu virus will have a mild flu-like illness that does not require a doctor's visit or antiviral medications. In these cases, it's best to stay at home until you have had no fever (without the use of fever-reducing medications) for at least 24 hours. Be sure to cover coughs and sneezes with a tissue and wash your hands frequently to avoid spreading the virus.

People who are at higher risk for complications if they develop the flu:
  • Children younger than 5 years old
  • People 65 and older
  • Pregnant women
  • People who have
  • Cancer;
  • Blood disorders (including sickle cell disease);
  • Chronic lung disease (including asthma or obstructive pulmonary disease [COPD]);
  • Diabetes;
  • Heart, Kidney orliverdisorders;
  • Neurological disorders and neuromuscular disorders (including muscular dystrophy andmultiple sclerosis);
  • Weakened immune systems (including people with AIDS).

WARNING SIGNS: Seek medical care immediately (emergency)

In children
  • Fast breathing or trouble breathing,
  • Bluish skin colour,
  • Reduced milk and water intake,
  • Not waking up or not interacting,
  • Child is so much Irritable that he/she does not want to be held,
  • Flu-like symptoms improve but then return with fever and worse cough,
  • Fever with a rash.

In adults
  • Difficulty breathing or shortness of breath,
  • Pain or pressure in the chest or abdomen,
  • Sudden dizziness,
  • Confusion,
  • Severe or persistent vomiting.


Saturday, February 7, 2015

What is Epilepsy?

Epilepsy is a disorder in which a person suffers from repeated episodes of seizures.

What is seizure?
In brain there is systematic communication among brain cells, called neurons and electrical current flows orderly among these brain cells. When there is sudden disruption of this communication, there is abnormal spread of electrical activity producing symptoms of seizures.

Not all seizures are alike
Symptoms of seizure vary depending on where the disruption has occurred. For example few seizures may not produce any limb moments or person may not become unconscious may produce slight jerking of a part of body or daydreaming like state.

Warning signs
Some people with epilepsy who have had more than one seizure may be able to detect when a seizure is coming by few warning symptoms. Patient may feel similar abnormal sensation before he/she become unresponsive due to seizure. Examples of this sensation include a feeling of dizziness, lightheadedness, headache, nausea, numbness, pins and needles like sensation, or a strange taste or smell.

What can trigger a seizure?
Different things can trigger seizures in people with epilepsy. Few of the examples are:
  • Missing a dose of medication
  • Missing meals
  • Taking illicit drugs
  • Flashing lights
  • Drinking alcohol
  • Overheating or overexertion (hyperthermiaE
How epilepsy can be treated?

Epilepsy is most often treated with medications known as anti-epileptic drugs or AEDs, which are commonly prescribed by a neurologist. In refractory case of epilepsy Surgery may also help in controlling seizures.